संदेश

अभाविप(ABVP) बेगूं नगर इकाई की नवीन कार्यकारणी घोषित

चित्र
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रांत सह सयोजक अर्पित वैष्णव और जिला समिति सदस्य अनिल सुथार की उपस्थिति में सोमवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नगर इकाई की नवीन कार्यकारिणी घोषित की गई। नवीन कार्यकारिणी में नगर मंत्री मोहित छिपा , नगर संयोजक नारायण खटीक, नगर सहमंत्री वैभव शिल्पकार, पवन जोशी, अंतिमा जांगिड़, अनमोल धाकड़, SFS सयोजक लखन गुर्जी, सह सयोजक देवराज राव, SFD सयोजक दक्षित सैन सह सयोजक मयंक दमामी, लोचन धाकड, हर्षिता छिपा, कृष्णा, प्रगति, काजल, मयूरी, प्रदीप रेगर, प्रिंस दक, नवीन सुथार, सुधांशु खटीक जितेंद्र खटीक आदि कार्यकर्ताओ को कार्यकारणी में शामिल किया

अभाविप चितौड़गढ़ ने किया प्रतिभावान छात्र- छात्राओं का सम्मान

चित्र
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने जिले की प्रतिभाओं का सम्मान समारोह चित्तौड़गढ़ ने इंदिरा गांधी प्रियदर्शिनी ऑडिटोरियम में आयोजित किया गया । नगर मंत्री मोहित छिपा ने बताया कि बेगूं से 35 प्रतिभावान छात्र - छात्राओं ने समारोह में भाग लिया कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में चित्तौड़गढ़ जिला कलेक्टर श्री आलोक रंजन जी उपस्थित रहे मुख्य वक्ता के रूप के अभाविप के उत्तर पश्चिम क्षेत्रीय संगठन मंत्री श्री अश्वनी जी शर्मा उपस्थित रहे ।  कार्यक्रम में जिला समिति सदस्य अनिल सुथार, छात्रसंघ अध्यक्ष गोपाल धाकड़, सोशल मीडिया संयोजक नीरज धाकड़, हिमांशु धाकड़, उमेश धाकड़, लोकेंद्र सिंह, पवन जोशी, मयंक दमामी, अनमोल धाकड़, करण प्रजापत, शिव धाकड़, चेतना छिपा, हर्षिता छिपा पायल धाकड़ आदि कार्यकर्ताओं ने भाग लिया ।

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने किया पौधारोपण का कार्यक्रम

चित्र
पौधरोपण करते हुए परिषद के कार्यकर्ता । नगर संयोजक नारायण खटीक ने बताया कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के स्थापना दिवस एवं राष्ट्रीय विद्यार्थी दिवस के उपलक्ष में आयोजित कार्यक्रमों के नियमित वृक्षारोपण का कार्यक्रम किया गया। कार्यकर्ताओं ने स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल स्कूल बेगू में छात्र-छात्राओं के साथ मिलकर पौधरोपण का कार्यक्रम किया, जिसमें जिला समिति सदस्य अनिल सुथार, छात्र संघ अध्यक्ष गोपाल धाकड़ , सोशल मीडिया संयोजक नीरज कुमार धाकड़ , हिमांशु धाकड़ उपस्थित रहे। अध्यापक जी के साथ पौधरोपण करती हुई छात्राएं  

Reel बनाने के चक्कर में चली गई जान: गली में उठीं एक साथ दो दोस्तो की अर्थियां तो नम हुई हर आंख ! khabar Baazaar

चित्र
दिल्ली - शहर के कांति नगर  कॉलोनी में गली नंबर-2 से एक साथ दो दोस्तो की अर्थियां उठीं तो सभी लोगो की आंखें नम हो गईं। पूरे गांधी नगर में दोनों दोस्तों की मौत की ही चर्चाएं चल रही थीं। जिसने भी इस घटना के बारे में सुना वह अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए कांति नगर पहुंच ही गया। मृतक वंश और वरुण के शवों को गीता कॉलोनी स्थित श्मशान घाट में एक साथ दोनो को मुखाग्नि दी गई। परिजनों ने बताया कि बीटेक करने के बाद से ही वंश समाज के लिए कुछ अच्छा करना चाहता था। वह भारतीय जनता युवा मोर्चा के कांति नगर मंडल का उपाध्यक्ष होने के अलावा RSS (राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ) से भी जुड़ा हुआ था। अक्सर वह सभी सामाजिक कार्यक्रमों में हिस्सा लेता था। वहीं, वरुण ने भी परिवार की आर्थिक स्थिति को देखते हुए कम उम्र में ही पढ़ाई छोड़कर नौकरी करना शुरू कर दिया था । दोनों बचपन से ही काफ़ी अच्छे दोस्त थे। रोज़ शाम को अक्सर साथ ही घूमते थे। पिछले कुछ सालों से दोनों सोशल मीडिया पर अपनी Reel बना रहे थे। दोनों रेलवे ट्रैक के अलावा दूसरे स्थानों पर भी जाकर वीडियो शूट कर सोशल मीडिया पर डालते थे। व...

Holika Dahan 2023: होलिका 6 मार्च को जलाई जाएगी या 7, यहां दूर कीजिए उलझन, जानिए सही तारीख और मुहूर्त

चित्र
Holika Dahan Date: इस साल होलिका दहन की सही तिथि को लेकर उलझन की स्थिति बन रही है. जानिए पंचांग के अनुसार क्या है होलिका दहन की सही तारीख.  Holika Dahan 2023: हिंदू धर्म में होली के त्योहार का अत्यधिक महत्व है। यह 2 दिन का पर्व है जिसमें पहले दिन होलिका दहन होता है और दूसरे दिन रंग खेला जाता है। प्रतिवर्ष फाल्गुन मास में होली (Holi) पड़ती है। हालांकि, इस वर्ष होलिका दहन की तारीख को लेकर उलझन की स्थिति बनने लगी है। किसी का कहना है कि होलिका दहन 6 मार्च के दिन होगा, कोई कह रहा है कि 7 मार्च के दिन होलिका दहन शुभ माना जाएगा और कुछ ऐसे भी हैं जिनकी सहमति इन दोनों ही तिथियों के साथ नहीं है और उनका मानना है कि होलिका दहन 8 मार्च के दिन किया जाएगा। ऐसे में असल तिथि कौनसी है इसे लेकर असमंजस में पड़ना आम है। यहां जानिए किस दिन किया जाना चाहिए होलिका दहन और कब खेली जाएगी होली। होलिका दहन की तिथि और शुभ मुहूर्त | Holika Dahan And Date And Shubh Muhurt  इस वर्ष पंचांग के अनुसार होली की पूर्णिमा तिथि का आरंभ 6 मार्च को हो जाएगा। इसके अतिरिक्त 7 मार्च की शाम तक पूर्णिमा तिथि रह...

महागठबंधन की रैली के पहले मुकेश सहनी ने किया बड़ा ऐलान, बताया- किस गठबंधन में होंगे शामिल Mahagathbandhan Rally

चित्र
पटना/पूर्णिया-  आज 25 फरवरी को पूर्णिया के रंगभूमि मैदान में होने वाली एक महागठबंधन रैली ( Mahagathbandhan Rally ) के ठीक पहले VIP  पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश सहनी ( Mukesh Sahani ) ने बड़ा ऐलान किया है । मुकेश सहनी के इस बयान के बाद से बिहार की सियासत गर्म हो गयी है।  यह था सवाल -  दरअसल जब उनसे सवाल किया गया कि आपको Y श्रेणी की सुरक्षा (Y Category Security) केंद्र की NDA सरकार ने दिया है और ऐसा माना जा रहा है कि आप NDA के साथ जा सकते है । इस सवाल के जवाब में मुकेश सहनी( Mukesh Sahani)  ने जो जवाब दिया वो काफी महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि मेरे BJP के कई नेताओ से बेहतर संबंध हैं। खासकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi ) जी से मेरा काफी अच्छा संबंध रहा है और मैं उनका बेहद सम्मान करता हूं, लेकिन फिलहाल मैंने अभी किसी प्रकार का कोई फैसला नहीं किया है. वहीं मुकेश सहनी(Mukesh Sahani)   BJP को लेकर कहते हैं कि " भले ही कुछ समय पहले किसी बात को लेकर BJP से मेरे मतभेद हुए थे। दरअसल निषाद समाज को लेकर मेरी कुछ मां...

गो तस्कर के परिजनों को ₹20 लाख-सरकारी नौकरी, गौ रक्षकों को फँसाने और टॉर्चर करने के आरोप: क्या जुनैद-नासिर केस में ‘तुष्टिकरण’ देख रही कॉन्ग्रेस Khabar Baazaar

चित्र
बिलखता श्रीकांत का परिवार, CM अशोक गहलोत, VHP की बैठक (बाएँ से दाएँ) राजस्थान - राजस्थान आपराधिक घटनाओं के कारण पिछले कुछ सालों से ही कुख्यात रहा है, तमाम आँकड़े भी इस बात की गवाही देते हैं। हिन्दू समाज आदि काल से गाय को माता मानता रहा है और गोरक्षा को अपना परम् धर्म समझता है। हम इसकी बात इसीलिए कर रहे हैं, क्योंकि एक ताज़ा घटना के कारण एक बार फिर से राजस्थान पुलिस के दामन पर दाग लगे हैं। ये घटना जुड़ी है हरियाणा के भिवानी में हुई दो मौतों से और गोरक्षक मोनू मानेसर से इसके कनेक्शन से। यह था मामला - आईए सबसे पहले आपको घटना के बारे में बता देते हैं। तो हुआ कुछ यूँ कि जुनैद और नासिर की जल कर मौत हो गई। इस मामले में मोनू मानेसर को मुख्य आरोपित बनाया गया। जुनैद पर गोहत्या के पहले से ही कई मामले दर्ज हैं और यही उसका पेशा भी था। जबकि, मोनू का कहना है कि वो बेकसूर हैं और घटना के समय वो कहीं और जगह थे। मोनू हमेशा से कहते रहा हैं कि वो गौतस्करों के निशाने पर हैं और उनके खिलाफ उन्हें मारने की साजिश रची जा रही है। अब इस मामले में ‘ विश्व हिन्दू परिषद (VHP) ’ ने मोर्चा संभाल लिया है औ...