महागठबंधन की रैली के पहले मुकेश सहनी ने किया बड़ा ऐलान, बताया- किस गठबंधन में होंगे शामिल Mahagathbandhan Rally
पटना/पूर्णिया- आज 25 फरवरी को पूर्णिया के रंगभूमि मैदान में होने वाली एक महागठबंधन रैली ( Mahagathbandhan Rally ) के ठीक पहले VIP पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश सहनी ( Mukesh Sahani ) ने बड़ा ऐलान किया है । मुकेश सहनी के इस बयान के बाद से बिहार की सियासत गर्म हो गयी है। यह था सवाल - दरअसल जब उनसे सवाल किया गया कि आपको Y श्रेणी की सुरक्षा (Y Category Security) केंद्र की NDA सरकार ने दिया है और ऐसा माना जा रहा है कि आप NDA के साथ जा सकते है । इस सवाल के जवाब में मुकेश सहनी( Mukesh Sahani) ने जो जवाब दिया वो काफी महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि मेरे BJP के कई नेताओ से बेहतर संबंध हैं। खासकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi ) जी से मेरा काफी अच्छा संबंध रहा है और मैं उनका बेहद सम्मान करता हूं, लेकिन फिलहाल मैंने अभी किसी प्रकार का कोई फैसला नहीं किया है. वहीं मुकेश सहनी(Mukesh Sahani) BJP को लेकर कहते हैं कि " भले ही कुछ समय पहले किसी बात को लेकर BJP से मेरे मतभेद हुए थे। दरअसल निषाद समाज को लेकर मेरी कुछ मां...