परीक्षा आवेदन तिथि बढ़ाने हेतु ABVP ने दिया MLSU कुलपति के नाम प्राचार्य को ज्ञापन ABVP BEGUN

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद बेगूं द्वारा कुलपति महोदय, मोहनलाल सुखाडिया विश्वविद्यालय उदयपुर के नाम महाविद्यालय प्राचार्य श्री रमेश मीणा को ज्ञापन दिया गया 

छात्रसंघ अध्यक्ष गोपाल धाकड़ ने बताया कि हाल ही में चल रहे विश्वविद्यालय परीक्षा आवेदन की अंतिम तिथि निकल चुकी है व कई विद्यार्थी परीक्षा परिणाम में त्रुटि के व किसी अन्य कारण इससे वंचित रह गए है विद्यार्थी हित को ध्यान में रखकर परीक्षा आवेदन की तिथि बिना विलंब शुल्क के बढ़ाने की मांग की गई ताकि सभी समय पर अपना आवेदन कर सकें।

कार्यकर्ताओं ने बताया कि कई विद्यार्थी अपने परीक्षा परिणाम में RL के कारण या किसी अन्य कारण परीक्षा आवेदन नहीं कर पाए तथा (316 राजकीय महाविद्यालय बेगूं) का नाम विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर नहीं होने से महाविद्यालय के MA Privious (Geography) के किसी भी विद्यार्थी का आवेदन नहीं हुआ 


 

इस दौरान छात्रसंघ महासचिव रविराज सिंह, सचिव सोनू लुहार अभाविप महाविद्यालय इकाई अध्यक्ष अंकित शर्मा देवेंद्र पहाड़िया, चंद्रभान सिंह अंकित तिवाड़ी, महावीर शर्मा, मनीष धाकड़, ओम प्रकाश, शिवलाल,चेतना छिपा अंजली, पायल, अनीता सुथार, ममता, ललिता सुथार आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

अभाविप चितौड़गढ़ ने किया प्रतिभावान छात्र- छात्राओं का सम्मान

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने किया पौधारोपण का कार्यक्रम

Reel बनाने के चक्कर में चली गई जान: गली में उठीं एक साथ दो दोस्तो की अर्थियां तो नम हुई हर आंख ! khabar Baazaar