एक कैबिनेट मंत्री और चार विधायकों ने दिया इस्तीफा, अब इस पार्टी का थाम सकते हैं दामन Breaking News
Meghalaya Cabinet minister and four MLA resign
शिलॉंग, 19 जनवरी । मेघालय के लोक स्वास्थ्य अभियांत्रिकी (PHE) मंत्री रेनिक्टन तोंगखर और राज्य के चार अन्य मौजूदा विधायकों ने निर्वाचन आयोग द्वारा मतदान की तारीख की घोषणा से कुछ घंटे पहले बुधवार को विधानसभा से इस्तीफा दे दिया। विधानसभा के अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि तोंगखर के अलावा इस्तीफा देने वालों में TMC के विधायक शीतलंग पाले, कांग्रेस के निलंबित विधायक मायरालबॉर्न CM और PT सावक्मी तथा निर्दलीय विधायक लम्बोर मालनगियांग शामिल हैं।
सूत्रों ने दावा किया कि पांचों नेता यूनाइटेड डेमोक्रेटिक पार्टी (UDP) में शामिल होने वाले हैं।
विधानसभा में वर्तमान में 42 सदस्य हैं। विधानसभा आयुक्त और सचिव एंड्रयू सिमोंस ने PTI-भाषा को बताया, ‘‘हमें पांच विधायकों का इस्तीफा मिला है।’’
लिंगदोह UDP के अध्यक्ष हैं, जो राज्य में कोनराड संगमा नीत सरकार का प्रमुख घटक है। नेशनल पीपुल्स पार्टी(NPP) के सुप्रीमो संगमा छह दलों के सत्तारूढ़ गठबंधन मेघालय डेमोक्रेटिक एलायंस (MDA) का नेतृत्व करते हैं। भारतीय जनता पार्टी (BJP) भी MDA का हिस्सा है, जिसके दो विधायक हैं।
निर्वाचन आयोग द्वारा घोषित कार्यक्रम के मुताबिक मेघालय में 27 फरवरी को मतदान होगा और मतगणना दो मार्च को होगी।
टिप्पणियाँ