PM Kisan: क‍िसानों को आज म‍िलेगा द‍िवाली तोहफा, खाते में आएंगे 4 हजार रुपये! इन्‍हें नहीं म‍िलेगा फायदा


PM Kisan Update: पीएम मोदी आज 10 करोड़ से ज्‍यादा क‍िसानों के खाते में 2-2 हजार रुपये ट्रांसफर करेंगे. यह पैसा पीएम क‍िसान की 12वीं क‍िस्‍त के रूप में लाभार्थ‍ियों को द‍िया जाएगा.
.
PM Kisan 12th Installment: केंद्र सरकार की महत्‍वाकांक्षी योजना पीएम क‍िसान सम्‍मान निध‍ि योजना (PM Kisan Samman Nidhi) के लाभार्थ‍ियों को आज बड़ी खुशखबरी म‍िलने वाली है. पीएम मोदी आज 10 करोड़ से ज्‍यादा क‍िसानों के खाते में 2-2 हजार रुपये ट्रांसफर करेंगे. यह पैसा पीएम क‍िसान की 12वीं क‍िस्‍त के रूप में लाभार्थ‍ियों को द‍िया जाएगा. इस बार 12वीं क‍िस्‍त के लि‍ए पात्र क‍िसानों को काफी लंबा इंतजार करना पड़ा है. करीब साढ़े चार महीने पहले 31 मई को क‍िसानों को 11वीं क‍िस्‍त म‍िली थी.


साल 2021 में 9 अगस्‍त को आई थी क‍िस्‍त
इससे पहले अगस्‍त से नवंबर की क‍िस्‍त साल 2021 में क‍िसानों के खाते में 9 अगस्‍त को ट्रांसफर की गई थी. कृष‍ि मंत्रालय की तरफ से बताया गया था क‍ि पीएम मोदी 17 अक्टूबर को पूसा स्थित भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान (ICAR) में आयोजित होने वाले कार्यक्रम के दौरान क‍िसानों के ल‍िए 12वीं क‍िस्‍त जारी करेंगे. इस दौरान प्रधानमंत्री भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान (ICAR) में पीएम किसान सम्मान सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे.

डीबीटी से 16 हजार करोड़ की रााश‍ि ट्रांसफर करेंगे
प्रधानमंत्री डीबीटी के माध्यम से क‍िसानों के खाते में 16 हजार करोड़ रुपये की रााश‍ि ट्रांसफर करेंगे. कृष‍ि मंत्रालय की तरफ से बताया गया क‍ि पीएम मोदी 17 अक्टूबर को 'पीएम किसान सम्मान सम्मेलन 2022' के दो दिवसीय कार्यक्रम का उद्घाटन करेंगे. इस दौरान वह किसानों और कृषि स्टार्टअप, शोधकर्ताओं, नीति निर्माताओं, बैंकर और अन्य हितधारक को संबोधित करेंगे.


ऐसे क‍िसानों को म‍िलेंगे 4000 रुपये!
सरकार की तरफ से पहले ही साफ कर द‍िया गया है क‍ि इस बार ई-केवाईसी (e-kyc) नहीं कराने वालों को 12वीं क‍िस्‍त का पैसा नहीं भेजा जाएगा. यद‍ि आपने अपना ई-केवाईसी (e-kyc) कंप्‍लीट नहीं कराया है तो जल्‍द करा लें. यद‍ि आपको सरकार की तरफ से 31 मई 2022 को जारी 2000 रुपये नहीं म‍िल पाए थे तो इस बार 17 अक्‍टूबर (सोमवार) को आपके खाते में 4000 रुपये आएंगे.

ऐसे चेक करें स्टेटस
सबसे पहले पीएम किसान (PM Kisan) की वेबसाइट https://pmkisan.gov.in/ पर जाएं.
यहां राइट साइड में 'Farmers Corner' में 'Beneficiary Status' का ऑप्शन द‍िखाई देगा. इस पर क्‍ल‍िक करें.
नए वेब पेज खुलने के बाद मोबाइल नंबर / रजिस्ट्रेशन नंबर में से कोई एक विकल्प चुनें. इसके माध्‍यम से आप चेक कर सकते हैं क‍ि अकाउंट में पैसे आए या नहीं.
आपने जो भी विकल्प चुना है उसका नंबर भरिए. इसके बाद 'Get Data' पर क्लिक करें.
यहां क्लिक करने पर आपको सभी ट्रांजेक्शन की जानकारी मिल जाएगी.


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

अभाविप चितौड़गढ़ ने किया प्रतिभावान छात्र- छात्राओं का सम्मान

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने किया पौधारोपण का कार्यक्रम

Reel बनाने के चक्कर में चली गई जान: गली में उठीं एक साथ दो दोस्तो की अर्थियां तो नम हुई हर आंख ! khabar Baazaar