दौसा में स्कूल के छात्रों को ले जा रही जीप पलटी, एक छात्र समेत 2 की हुई मौत, ऐसे हुए हादसा || Khabar Dausa

राजस्थान के दौसा जिले में स्कूल के छात्रों से भरी हुई जीप का टायर फट गया जिससे जीप अचानक पलट गई। इस हादसे में एक छात्र समेत 2 की दर्दनाक मौत हो गई और 7 छात्र घायल हो गए। सभी घायल छात्रों का इलाज चल रहा है। अधिकारीयों ने मौके पर पहुंच कर जानकारी ली ।

राजस्थान के दौसा जिले में स्कूल के छात्रों से भरी हुई जीप का टायर फट गया, जिससे जीप अचानक पलट गई। इस हादसे में एक छात्र समेत 2 की दर्दनाक मौत हो गई और 7 छात्र घायल हो गए।  हादसे की सूचना पर पुलिस और आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए है। घायलों का इलाज चल रहा है। 
जानकारी के अनुसार जयपुर के बस्सी क्षेत्र से निजी स्कूल के छात्रों को स्कूल की ओर से गुमाने के लिए आगरा ले जाया जा रहा था। जीप में कुल 15 लोग बैठे थे। दौसा जिले के मानपुर थाना क्षेत्र के निकटपुरी के पास स्कूली छात्रों से भरी जीप का टायर फट गया एवं जीप पलट गई।

7 में से चार छात्रों को दौसा रेफर किया  -

पुलिस के अनुसार हादसे में कक्षा 8 के छात्र अचलपुरा निवासी शुभम प्रजापत और खाना बनाने वाले लल्लूराम जाट की मौत हो गई। हादसे में घायल 7 में से 4 छात्रों को सिकराय से दौसा रेफर किया गया है। जबकि तीन छात्रों का सिकराय और मानपुरा मे इलाज चल रहा है। बताया जा रहा है कि जीप में क्षमता से ज्यादा सवारियां थी। जिसके के कारण यह हादसा हुआ। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

घायलों का इलाज जारी है -

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। पहली प्राथमिकता घायल छात्रों का इलाज कराने की है। इसके बाद दोषियों पर नियमानुसार ऐक्शन लिया जाएगा। फिलहाल घायल छात्रों का इलाज जारी है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
           Report by Niraj Kumar Dhaker

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

Bageshwar Dham: बागेश्वर धाम में पर्ची निकलते ही महिला की मौत, अब पति ने किया ये बड़ा खुलासा #खबर_बाज़ार

मिलिए बहुत ही कम उम्र में सोशल मीडिया के माध्यम से अपना नाम बनाने वाले व्यक्ती से journalist-Niraj-kumar-dhaker

Holika Dahan 2023: होलिका 6 मार्च को जलाई जाएगी या 7, यहां दूर कीजिए उलझन, जानिए सही तारीख और मुहूर्त