IND vs ENG: Team India को नहीं मिलने वाला है आराम, जल्द ही इस Team से होने जा रहा है मुकाबला

रिपोर्ट- नीरज कुमार धाकड़

India vs New Zealand Series: रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अगुआई में टीम इंडिया T20 World Cup से बाहर हो गई है. वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup 2022) के दूसरे सेमीफाइनल में इंग्लैंड ने भारत को 10 विकेट से करारी सिक्स्त दी ।

New Delhi:- टीम इंडिया (Team India) टी20 वर्ल्ड कप में  अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सकी. वर्ल्ड कप के दूसरे सेमीफाइनल में (T20 World Cup 2022) गुरुवार को इंग्लैंड ने भारत को 10 विकेट से करारी शिकस्त दी थी. इस तरह से भारत के टी20 वर्ल्ड कप जीतने का सपना फिर से टूट गया. भारत ने मैच में पहले खेलते हुए 168 रन बनाए थे. जवाब में इंग्लैंड ने लक्ष्य को 16 ओवर में बिना विकेट के हासिल कर लिया. जोस बटलर ने नाबाद 80 तो एलेक्स हेल्स ने नाबाद 86 रन बनाए. 13 नवंबर को मेलबर्न में होने वाले फाइनल में अब इंग्लैंड और पाकिस्तान आमने-सामने होंगे. वर्ल्ड कप से बाहर होने के बाद भी भारतीय खिलाड़ियों को आराम नहीं मिलने वाला. भारत और न्यूजीलैंड के बीच टी20 सीरीज 18 नवंबर से शुरू हो रही है, यानी सिर्फ एक हफ्ते बाद टीम को न्यूजीलैंड दौरे पर टी20 और वनडे सीरीज खेलनी है. सीनियर खिलाड़ियों विराट कोहली, रोहित शर्मा और केएल राहुल को आराम दिया गया है. हार्दिक पंड्या को न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 मैचों की टी20 सीरीज के लिए कप्तान बनाया गया है. वहीं 3 मैचों की वनडे सीरीज की कप्तानी शिखर धवन करेंगे. इसके बाद भारत को बांग्लादेश जाना है. वहां वनडे और टेस्ट सीरीज होगी. इस सीरीज से सीनियर खिलाड़ी वापसी करेंगे.


न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज के लिए टीम
टी20 टीम: हार्दिक पंड्या (कप्तान), ऋषभ पंत (उप कप्तान), श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन, ईशान किशन, दीपक हुडा, सूर्यकुमार यादव, वॉशिंगटन सुंदर, मोहम्मद सिराज, भुवनेश्वर कुमार, उमरान मलिक, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, हर्षल पटेल.

वनडे टीम: शिखर धवन (कप्तान), ऋषभ पंत (उप कप्तान), श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन, शुभमन गिल, दीपक हुडा, कुलदीप सेन, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, शाहबाज अहमद, वॉशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह और उमरान मलिक.

खबर पढ़े हिंदी में सबसे पहले पढ़ें Khabar Baazaar| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट Khabar Baazaar|

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

अभाविप चितौड़गढ़ ने किया प्रतिभावान छात्र- छात्राओं का सम्मान

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने किया पौधारोपण का कार्यक्रम

Reel बनाने के चक्कर में चली गई जान: गली में उठीं एक साथ दो दोस्तो की अर्थियां तो नम हुई हर आंख ! khabar Baazaar