राजस्थान के प्रमुख धार्मिक स्थल बाबा खाटूश्याम जी के मंदिर को आगामी आदेश तक बंद कर दिया गया है Khatushyam Temple


बाबा खाटू श्याम के मंदिर में प्रतिदिन 20 हजार से ज्यादा श्रद्धालु दर्शन करते हैं। शनिवार और रविवार को अवकाश के दिन यह संख्या ज्यादा रहती है। पिछले दिनों देवउठनी एकादशी पर बाबा खाटूश्याम जी के जन्मदिन के मौके पर करीब 10 लाख लोगों ने दर्शन किए थे।


जयपुर, ख़बर बाज़ार || राजस्थान के सीकर जिले में स्थित देश के प्रमुख धार्मिक स्थल खाटूश्याम मंदिर{Khatushyam Temple} रविवार रात दस बजे से अगले आदेश तक बंद कर दिया गया है। बताया गया है कि मंदिर में प्रतिदिन 20 हजार से ज्यादा श्रद्धालु दर्शन करते हैं। मंदिर कमेटी के अनुसार अब मंदिर में पूजा तो रोज़ होगी लेकिन भक्त दर्शन नहीं कर सकेंगे। फाल्गुन मेले से पहले मंदिर में सुविधाएं बढ़ाईं जाएंगी।


अगले आदेश तक बंद

मंदिर कमेटी के अध्यक्ष शंभुसिंह ने बताया कि भक्तों की सुविधाओ में बढ़ोतरी के लिए निर्माण कार्य करवाए जा रहे हैं। इस कारण मंदिर भक्तों के लिए अगले आदेश तक बंद कर दिया गया है। मंदिर और कस्बे में व्यवस्थाओं का विस्तार करने के लिए जिला कलक्टर अमित यादव और पुलिस अधीक्षक के साथ हुई बैठक के बाद मंदिर कमेटी ने यह निर्णय लिया है। मंदिर कमेटी के अनुसार अब मंदिर में पूजा होगी लेकिन भक्त दर्शन नहीं कर सकेंगे। फाल्गुन मेले से पहले मंदिर में व्यवस्थाएं बढ़ाईं जाएंगी। मंदिर में प्रतिदिन 20 हजार से ज्यादा श्रद्धालु दर्शन करते

उल्लेखनीय है कि मंदिर में प्रतिदिन 20 हजार से ज्यादा श्रद्धालु दर्शन करते हैं। शनिवार और रविवार को अवकाश के दिन यह संख्या ज्यादा रहती है। पिछले दिनों देवउठनी एकादशी पर खाटूश्याम बाबा के जन्मदिन के मौके पर करीब दस लाख लोगों ने दर्शन किए थे।


भगदड़ के कारण तीन महिलाओं की मौत
इस साल आठ अगस्त को खाटूश्याम मंदिर में हुई भगदड़ के कारण तीन महिलाओं की मौत हो गई थी। उसके बाद से ही यहां व्यवस्थाओं में बदलाव करने का निर्णय लिया गया है। 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

Bageshwar Dham: बागेश्वर धाम में पर्ची निकलते ही महिला की मौत, अब पति ने किया ये बड़ा खुलासा #खबर_बाज़ार

मिलिए बहुत ही कम उम्र में सोशल मीडिया के माध्यम से अपना नाम बनाने वाले व्यक्ती से journalist-Niraj-kumar-dhaker

Holika Dahan 2023: होलिका 6 मार्च को जलाई जाएगी या 7, यहां दूर कीजिए उलझन, जानिए सही तारीख और मुहूर्त