संदेश

दिसंबर, 2022 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

मेनाल के पास 50 बीघा वन क्षेत्र में आग धधकी:2 दमकल और टैंकरों की मदद से पाया काबू, घास और छोटे पौधे जले Chittorgarh begun

चित्र
मेनाल के पास 50 बीघा वन क्षेत्र में आग धधकी:2 दमकल और टैंकरों की मदद से पाया काबू, घास और छोटे पौधे जले बेगूं क्षेत्र के मेनाल वन खण्ड में जोगणियां माता रोड़ के पास गुरुवार को दिन में 3 बजे अचानक अज्ञात कारणों से आग लग गई। धधकती आग करीब 50 बीघा भूमि पर फैल गई। आग पर काबू पाने के लिए मौके पर पानी के टैंकर और 2 फायर ब्रिगेड पहुंची। तब जाकर आग पर काबू पाया गया। आग से छोटे पेड़ पौधे जले - वन विभाग के फोरेस्टर ने बताया कि आग से छोटे पेड़ पौधों को नुकसान हुआ है। करीब 50 बीघा वन क्षेत्र में सूखी घास जलकर राख हो गई। हालांकि आग पर काबू पाने से बड़े पेड़ पौधों को ज्यादा नुकसान नहीं हुआ। यदि समय पर आग पर काबू नहीं पाया जाता तो मेनाल-जोगणियां माता के करीब 500 बीघा वन क्षेत्र में आग फैल जाती। जिससे वनस्पति और वन्य जीवों को भारी नुकसान पहुंचता। आग लगने के कारणों का पता नहीं चला है।

परीक्षा आवेदन तिथि बढ़ाने हेतु ABVP ने दिया MLSU कुलपति के नाम प्राचार्य को ज्ञापन ABVP BEGUN

चित्र
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद बेगूं द्वारा कुलपति महोदय, मोहनलाल सुखाडिया विश्वविद्यालय उदयपुर के नाम महाविद्यालय प्राचार्य श्री रमेश मीणा को ज्ञापन दिया गया  छात्रसंघ अध्यक्ष गोपाल धाकड़ ने बताया कि हाल ही में चल रहे विश्वविद्यालय परीक्षा आवेदन की अंतिम तिथि निकल चुकी है व कई विद्यार्थी परीक्षा परिणाम में त्रुटि के व किसी अन्य कारण इससे वंचित रह गए है विद्यार्थी हित को ध्यान में रखकर परीक्षा आवेदन की तिथि बिना विलंब शुल्क के बढ़ाने की मांग की गई ताकि सभी समय पर अपना आवेदन कर सकें। कार्यकर्ताओं ने बताया कि कई विद्यार्थी अपने परीक्षा परिणाम में RL के कारण या किसी अन्य कारण परीक्षा आवेदन नहीं कर पाए तथा (316 राजकीय महाविद्यालय बेगूं) का नाम विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर नहीं होने से महाविद्यालय के MA Privious (Geography) के किसी भी विद्यार्थी का आवेदन नहीं हुआ    इस दौरान छात्रसंघ महासचिव रविराज सिंह, सचिव सोनू लुहार अभाविप महाविद्यालय इकाई अध्यक्ष अंकित शर्मा देवेंद्र पहाड़िया, चंद्रभान सिंह अंकित तिवाड़ी, महावीर शर्मा, मनीष धाकड़, ओम प्रकाश, शिवला...

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद बेगूं द्वारा बाबा साहेब के महापरिनिर्वाण दिवस पर उनको श्रद्धांजलि दी गई, कार्यकर्ता रहें उपस्थित abvp begun

चित्र
बेगूं (चित्तौड़गढ़) : मगलवार को भारतीय संविधान के जनक एवं भारतीय गणराज्य के निर्माता डाॅ भीमराव आंबेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस पर उन्हे श्रद्धांजलि दी गई। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्त्ताओं ने डॉ भीमराव अंबेडकर की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी । मौके पर उपस्थित छात्रसंघ अध्यक्ष गोपाल धाकड़ ने कहा कि देश को एक मजबूत संविधान देने के साथ साथ बाबासाहेब ने देश को नई दिशा देने का काम किया। बाबासाहेब ने जिस तरह समाज मे फैले जातिवाद और भेदभाव को मिटाने के लिए जितने प्रयास किये, आज उसी का परिणाम है कि आज हम सब एक समाजिक समरसता के भाव से समाज मे रहते है।  मौके पर उपस्थित नगर मंत्री देवेन्द्र पहाड़िया ने कहा कि हम सबसे पहले और अंत में भारतीय है। हम सभी युवा को उनके विचारों का अनुसरण करते हुए समाज को एक सूत्र में बांधे रखना चाहिए।  इसी विचार के साथ मीडिया प्रभारी नीरज कुमार धाकड़ ने बताया कि समाज मे प्रत्येक वर्ग के लोग को रहना चाहिए लेकिन वर्तमान परिवेश में जिस तरह कुछ देशद्रोही विचार के लोग बाबासाहेब के नाम पर समाज मे विकृतियां फैला रहे है इस...