मेनाल के पास 50 बीघा वन क्षेत्र में आग धधकी:2 दमकल और टैंकरों की मदद से पाया काबू, घास और छोटे पौधे जले Chittorgarh begun


मेनाल के पास 50 बीघा वन क्षेत्र में आग धधकी:2 दमकल और टैंकरों की मदद से पाया काबू, घास और छोटे पौधे जले

बेगूं क्षेत्र के मेनाल वन खण्ड में जोगणियां माता रोड़ के पास गुरुवार को दिन में 3 बजे अचानक अज्ञात कारणों से आग लग गई। धधकती आग करीब 50 बीघा भूमि पर फैल गई। आग पर काबू पाने के लिए मौके पर पानी के टैंकर और 2 फायर ब्रिगेड पहुंची। तब जाकर आग पर काबू पाया गया।

आग से छोटे पेड़ पौधे जले -

वन विभाग के फोरेस्टर ने बताया कि आग से छोटे पेड़ पौधों को नुकसान हुआ है। करीब 50 बीघा वन क्षेत्र में सूखी घास जलकर राख हो गई। हालांकि आग पर काबू पाने से बड़े पेड़ पौधों को ज्यादा नुकसान नहीं हुआ। यदि समय पर आग पर काबू नहीं पाया जाता तो मेनाल-जोगणियां माता के करीब 500 बीघा वन क्षेत्र में आग फैल जाती। जिससे वनस्पति और वन्य जीवों को भारी नुकसान पहुंचता। आग लगने के कारणों का पता नहीं चला है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

Bageshwar Dham: बागेश्वर धाम में पर्ची निकलते ही महिला की मौत, अब पति ने किया ये बड़ा खुलासा #खबर_बाज़ार

मिलिए बहुत ही कम उम्र में सोशल मीडिया के माध्यम से अपना नाम बनाने वाले व्यक्ती से journalist-Niraj-kumar-dhaker

Holika Dahan 2023: होलिका 6 मार्च को जलाई जाएगी या 7, यहां दूर कीजिए उलझन, जानिए सही तारीख और मुहूर्त