चुनाव आयोग करेगा आज तीन राज्यों में चुनाव की तारीखों का ऐलान, 9 राज्यों में इस साल होने है विधानसभा चुनाव Election commission of India

चुनाव आयोग आज मेघालय, त्रिपुरा और नागालैंड के विधानसभा चुनावों की तारीखों का ऐलान करने वाला है।

इस साल निम्न 9 राज्यों में होंगे चुनाव
1.छत्तीसगढ़
2. कर्नाटक
3. मेघालय
4. नागालैंड
5. त्रिपुरा
6. मध्यप्रदेश
7. मिजोरम
8. राजस्थान
9. तेलंगाना


मुख्य समाचार : इस साल 9 राज्यों में विधानसभा चुनाव होने है। ऐसे में उत्तर पूर्व के तीन राज्यों की चुनाव तारीखों का आज ऐलान होना है। चुनाव आयोग आज मेघालय, त्रिपुरा और नागालैंड के विधानसभा चुनावों की तारीखों का ऐलान करेगा। जिसके चलते चुनाव आयोग आज दोपहर 2.30 बजे प्रेस के जरिये, विस्तार से इलेक्शन नोटिफिकेशन की जानकारी देगा। 

चलिए जानते है इन तीनों राज्यों का राजनीतिक समीकरण…

मेघालय विधानसभा में बीजेपी की स्थिति कुछ खास नहीं है। 60 विधानसभा सीटों वाले मेघालय में बीजेपी के पास 9.6 प्रतिशत वोट शेयर के साथ सिर्फ 2 ही सीटें हैं। वहीं लोकसभा सीटों की बात करें तो राज्य में कुल दो लोकसभा सीटें हैं और दोनों ही बीजेपी के पास नहीं हैं। यहां एक सीट कांग्रेस की है, तो वहीं दूसरी सीट NPP (National People’s Party) के पास है।

BJP नालागैंड में सुस्त, त्रिपुरा में चुस्त! 

उत्तर पूर्व के एक और राज्य नागालैंड में भी बीजेपी की राजनीतिक हालात कुछ खास नहीं है। यहां 15.3 प्रतिशत वोट शेयर के साथ बीजेपी के पास 60 में से 12 विधानसभा सीटें ही हैं, हालांकि, त्रिपुरा में बीजेपी की स्थिति काफी बेहतर है। यहां दो लोकसभा सीटें हैं और वे दोनों बीजेपी के पास ही है। वहीं विधानसभा में भी बीजेपी के पास बहुमत है। 60 में से 36 सीटों पर बीजेपी का कब्जा है।

तीन राज्यों में मुख्यमंत्री कौन हैं? 

नेशनलिस्ट डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी के नेता नेफियू रियो नागालैंड के मुख्यमंत्री हैं
बीजेपी के नेता माणिक साहा त्रिपुरा के मुख्यमंत्री हैं
NPP के कॉनराड संगमा मेघायल के मुख्यमंत्री हैं

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

Bageshwar Dham: बागेश्वर धाम में पर्ची निकलते ही महिला की मौत, अब पति ने किया ये बड़ा खुलासा #खबर_बाज़ार

मिलिए बहुत ही कम उम्र में सोशल मीडिया के माध्यम से अपना नाम बनाने वाले व्यक्ती से journalist-Niraj-kumar-dhaker

Holika Dahan 2023: होलिका 6 मार्च को जलाई जाएगी या 7, यहां दूर कीजिए उलझन, जानिए सही तारीख और मुहूर्त