ABVP Begun ने युवा दिवस के रूप में मनाई स्वामी विवेकानंद जयंती, कार्यकर्ता रहे उपस्थित
ABVP बेगूं - राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर गुरुवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद बेगूं द्वारा राजकीय महाविद्यालय बेगूं के प्रांगण में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।
कार्यक्रम का नेतृत्व जिला समिति सदस्य अनिल सुथार ने किया. इस अवसर पर महाविद्यालय के छात्रसंघ अध्यक्ष गोपाल धाकड़, शिक्षक शिवलाल जी धाकड़ ने युवाओं को संबोधित करते हुए स्वामी जी के व्यक्तित्व व राष्ट्र निर्माण में युवाओं की भूमिका के बारे में जानकारी दी।
मौके पर स्वामी विवेकानन्द जी एवं मां सरस्वती जी के चित्र पर माल्यार्पण किया गया और वहीं विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने स्वामी विवेकानंद जी एवं मां सरस्वती जी के चित्र पर पुष्प अर्पित किए एवं स्वामी जी के सिद्धांतों तथा बताए गए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया ।
कार्यक्रम में अभाविप के महाविद्यालय इकाई अध्यक्ष अंकित शर्मा, इकाई सह सचिव उमेश धाकड़, नगर सहमंत्री चेतना छीपा, नगर एसएफडी सयोजक नारायण खटीक, आशीष खटीक, अंकित तिवाड़ी, पायल धाकड़, अंजली चुंडावत, मीना धाकड़ आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
टिप्पणियाँ