अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद बेगूं ने मनाई रानी लक्ष्मीबाई जयंती, पदाधिकारि रहे मौजूद || Abvp Begun
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद बेगूं कॉलेज इकाई द्वारा राजकीय महाविद्यालय बेगूं में आयोजित कार्यक्रम रानी लक्ष्मी बाई जयंती के उपलक्ष में नारी शक्ति दिवस के रूप में मनाया गया जिसमें कार्यकर्ताओं द्वारा इनकी वीरता के बारे में बताया गया। इस अवसर पर पदाधिकारियों की ओर से लक्ष्मीबाई के चित्र पर पुष्पार्पण कर उन्हें याद किया। छात्रसंघ अध्यक्ष गोपाल धाकड़ ने बताया कि भारत के अंदर नारी को पूजनीय माना गया है हम सभी देवियों की पूजा अर्चना करते हैं और उन्हें अपनी पूजनीय मानते हैं। रानी लक्ष्मी बाई ने ब्रिटिस सेना से डट कर सामना किया और उसी लड़ाई में वह वीर गति को प्राप्त हो गई। जिन्हें आज भी पूरा देश याद करता है। @abvp4begun कॉलेज इकाई अध्यक्ष अंकित शर्मा ने कहा कि जहां नारियों की पूजा होती है वहां देवताओं का निवास होता है सभी नारियों को रानी लक्ष्मीबाई के आदर्शों को अपने जीवन में उतारना चाहिए ...